gwaliordivisionmp.nic.in - ग्वालियर संभाग, मध्य प्रदेश | भारत

मुख्य पृष्ठ (101)

Example domain paragraphs

भौगोलिक द्रुष्टी से ग्वालियर संभाग म.प्र. राज्य के उत्तर में स्थित है । संभाग स्थित पांच जिले ग्वालियर ,शिवपुरी,गुना,दतिया अशोकनगर शामिल है । इस संभाग में कुल 34 तह्सील एवं २४ जंनपद पंचायत है। राजनैतिक दृष्टि से यह संभाग २ लोकसभा संसदीय क्षेत्र ग्वालियर एवं गुना तथा २० विधानसभा क्षेत्रो में विभाजित है । संभाग का मुख्यालय ग्वालियर शहर स्थित मोती महल भवन मे स्थित है जो रेल्वे स्टेशन से मात्र १ कि.मी. की दूरी पर है।

© संभाग ग्वालियर, मध्यप्रदेश , इस वेबसाइट का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र , इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा किया गया है।

अंतिम अद्यतन तिथि: Jun 27, 2023

Links to gwaliordivisionmp.nic.in (2)