aaib.gov.in - Aircraft Accident Investigation Bureau

Description: AAIB, India is responsible for classification of ‘Safety Occurrences’ involving aircraft operating in the Indian Airspace into Accidents, Serious Incidents and Incidents.

Example domain paragraphs

वायुयान (दुर्घटनाओं एवं घटनाओं की जांच) नियमावली, 2017 के अंतर्गत भारतीय वायुक्षेत्र में घटित होने वाली किसी दुर्घटना अथवा घटना की जानकारी विमान दुर्घटना अंवेषण ब्‍यूरो को दी जानी अपेक्षित है। ऐसी सूचना विमान के पॉयलट इन कमांड अथवा (मृत्‍यु अथवा दुर्घटना के कारण अक्षम होने के मामले में) निकटतम उत्‍तरदायी व्‍यक्ति यथा स्‍वामी, प्रचालक, भाड़े पर लेने वाला अथवा वह व्‍यक्ति जिसकी ओर से पॉयलट कमांड कर रहा था अथवा अन्‍य किसी सम्‍बद्ध व्‍यक्ति, जैसा भी मामला हो, द्वारा दी जानी है। ऐसी सूचना औचित्‍यपरक व्‍यवहार्यता

ऐसी सूचना aaib[dot]moca[at]gov[dot]in तथा dg[dot]aaib-moca[at]gov[dot]in पते पर ईमेल के माध्‍यम से तथा टेलीफोन नम्‍बर +91-11-24654017, +91-11-24654027 के माध्‍यम से भी सम्‍प्रेषित की जा सकती है।

विमान दुर्घटना अंवेषण ब्‍यूरो, भारत (एएआईबी, इंडिया) नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार का एक सम्‍बद्ध कार्यालय है। अंतर्राष्‍ट्रीय नागर विमानन संगठन के अभिसमय में भारत सरकार द्वारा दिनांक 7 दिसम्‍बर, 1944 को शिकागो में हस्‍ताक्षर की गई प्रतिबद्धता, समय समय पर यथा संशोधित, की प्रक्रियाओं का निर्वाह विमान दुर्घटना अंवेषण ब्‍यूरो द्वारा किया जाता है।

Links to aaib.gov.in (1)