anusheel.in - अनुशील

Example domain paragraphs

मुझ तक नहीं आती है कभी कोई ढाढ़स की आवाज़  अपना ढाढ़स होने को मुझे ही औरों का ढाढ़स होना पड़ता है जिस जिस तक मैं पहुँची वो सब मेरे खुद तक पहुँचने के ही उपक्रम थे मेरा आसमान  इतना भींगा था कि सूखे का भ्रम होता था  पलकों में मीठी नींदों का सपना सोता था और मैं जागती रह जाती थी कि चैन की नींद सो पाऊँ  ऐसा होने में आकाश भर आशंकाएं तैरती थीं  मेरी खुद से अभी आकाश भर की दूरी थी। -अनुपमा "लौ दीये की" में संकलित ●●●

पुस्तक का लिंक

https://shwetwarna.com/shop/books/lau-diye-ki-anupama/